समग्र आईडी एक यूनिक संख्या होती हैं. जो मध्यप्रदेश राज्य के प्रत्येक नागरिक को प्रदान की जाती हैं. जैसे – देश के सभी नागरिक के पास आधार नम्बर होना जरुरी हैं. वैसे ही मध्यप्रदेश राज्य के सभी निवासी के पास उनका समग्र आईडी होना जरुरी हैं. इस आईडी की मदद से राज्य के सभी निवासी सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
जब आप Samagra Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करते हैं. तो पोर्टल द्वारा दो प्रकार की Samagra ID प्रदान की जाती हैं. जिसमे पहली आईडी में 8 अंकों की संख्या होती जिसे परिवार समग्र आईडी कहा जाता हैं और दूसरी आईडी में 9 अंकों की संख्या होती हैं. इसे समग्र आईडी परिवार सदस्य कहा जाता हैं.
इस पोस्ट में समग्र आईडी सूची में से परिवार के किसी भी सदस्य के समग्र आईडी को कैसे हटाते हैं. उसकी प्रक्रिया दी गई हैं. आप अपने घर बैठे ही अपने परिवार के किसी भी सदस्य के समग्र आईडी को हटा सकते हैं.
सदस्य समग्र आईडी को सूची से हटाने के कारण
- समग्र परिवार आईडी सूची में से परिवार के किसी भी सदस्य के समग्र आईडी को डिलीट करने के कई कारण हो सकते हैं.
- परिवार समग्र आईडी में शामिल किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती हैं. तो उस सदस्य के समग्र आईडी को परिवार समग्र आईडी की सूची में से हटाना आवश्यक होता हैं. इसके लिए उस सदस्य की मृत्यु प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती हैं.
- अगर आपके परिवार में कोई लड़की हैं और उसकी शादी हो चुकी हैं. तब उस लड़की के समग्र आईडी को परिवार के समग्र आईडी सूची में से डिलीट कर सकते हैं.
समग्र आईडी ऑफलाइन हटाने की प्रक्रिया
- आप जिस क्षेत्र में रहते हैं. उस एरिया के अपने वार्ड / नगर परिषद / नगर पालिका / नगर निगम / ग्राम पंचायत कार्यालय में जाएँ.
- सरकारी कार्यालय में जाकर एक आवेदन फॉर्म प्राप्त करें.
- जो आवेदन फॉर्म मिला हैं. उस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही से ध्यानपूर्वक भरें.
- आवेदन फॉर्म को भर लेने के बाद जिस सदस्य को परिवार समग्र सूची से डिलीट करना हैं. उस सदस्य के मृत्यु प्रमाण पत्र और उसके समग्र आईडी विवरण के साथ सम्बंधित कार्यालय में जामा कर दें.
समग्र आईडी ऑनलाइन हटाने की प्रक्रिया
समग्र आईडी ऑनलाइन हटाने की प्रक्रिया में आप सूची में से आईडी को हटाने के लिए निवेदन करके साक्ष्य और कारण प्रस्तुत कर सकते हैं. इसी के आधार पर संबंधित अधिकारी सदस्य के आईडी को डिलीट कर सकता हैं.
स्टेप 01 – समग्र आईडी ऑनलाइन हटाने लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://spr.samagra.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – होम पेज पर आपको ‘Login’ का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करके लॉग इन करें. अब आपके सामने कर्मचारी प्रबंधन प्रणाली का डैशबोर्ड ओपन हो जाता हैं.
स्टेप 03 – आपको ‘सदस्य पंजीयन और प्रबंधन’ का विकल्प दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करें.
स्टेप 04 – इस पेज पर समग्र आईडी को दर्ज करके ‘Get Members Details’ बटन पर क्लिक करें. अब आपके सामने उस सदस्य का पूरा विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.
स्टेप 05 – अब आपको फिर से दोबारा समग्र आईडी को दर्ज करना हैं. फिर सदस्य को क्यों डिलीट कर रहें हैं. उस कारण को दर्ज करके कैप्चा कोड को सही से भरकर ‘Submit Request to Remove Member from Samara’ बटन को क्लिक करना हैं.