Samagra ID Profile Update कैसे करें?

मध्यप्रदेश राज्य के सभी नागरिकों के पास उनका अपना समग्र आईडी होना बेहद ही जरुरी हैं. क्योकि सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी जनकल्याण योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ समग्र आईडी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. समग्र ID मध्यप्रदेश के सभी निवासीयों को राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती हैं. आप अपनी आईडी समग्र पोर्टल पर जाकर बना सकते हैं. जब आप अपनी समग्र ID बनाते हैं. तब समग्र पोर्टल पर आपसे बुनियादी जानकारी मांगी जाती हैं.

यदि आपने अपने समग्र आईडी बनवाते समय कोई गलत जानकारी दे दी हैं. जैसे – नाम, एड्रेस, जन्म तिथि और अपने पिता का नाम और आप इसे फिर से बदलना चाहते हैं. तो आप अपने Samagra ID Profile Update कर सकते हैं. इस लेख में समग्र प्रोफाइल को कैसे अपडेट करते हैं. उसकी प्रक्रिया दी गई हैं.

Samagra ID Profile Update कैसे करें?

स्टेप 01 – Samagra ID Profile Update करने लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://samagra.gov.in/ पर जाएँ.

स्टेप 02 – होम पेज पर आपको ‘समग्र प्रोफाइल अपडेट करें’ का सेक्शन दिखाई देता हैं. इसमें से ‘अपनी प्रोफाइल अपडेट करें’ के विकल्प को सेलेक्ट करें.

Samagra ID Profile Update

स्टेप 03 – अब आप अपने समग्र सदस्य आईडी को दर्ज करके कैप्चा को सही से भरकर ‘Captcha सत्यापित करें’ बटन को क्लिक करें.

Samagra ID Me Address Change Kaise Kare

स्टेप 04 – आपके सामने समग्र आईडी प्रोफाइल का पूरा विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं. यहाँ पर आप अपने प्रोफाइल में जो भी बदलाव करना चाहते हैं. वह कर सकते हैं. लेकिन आप जो भी बदलाव करेंगे उसके सत्यापन के लिए उससे संबंधित कोई दस्तावेज़ को अपलोड करना होगा.

स्टेप 05 – मानलीजिये की आप अपने नाम में बदलाव करना चाहते हैं. तो नाम से संबंधित कोई दस्तावेज़ को अपलोड करके ‘Request Change Of Name’ पर क्लिक करें.

यदि आप अपने नाम को अपडेट करना चाहते हैं. तो नीचे कुछ दस्तावेज़ के नाम की लिस्ट दी गई हैं. जिसकी आपको अपने प्रोफाइल को अपडेट करने में जरूरत पड़ेगी. अपलोड करते समय आपके दस्तावेज़ की साइज़ 100KB से कम की होनी चाहिए.

  • 10th Marksheet
  • Aadhaar Card
  • Voter ID Card
  • Ration Card
  • Pan Card
  • Passport
  • Driving License
  • Official introduction letter

यदि आपने समग्र आईडी प्रोफाइल में जन्म तिथि को अपडेट करना चाहते हैं. तो नीचे कुछ दस्तावेज़ के नाम की लिस्ट दी गई हैं. जिसकी आपको अपने प्रोफाइल में जन्म तिथि को अपडेट करने में जरूरत पड़ेगी.

  • जन्मफ प्रमाण पत्र
  • 10 वीं कक्षा का रिजल्ट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • चिकित्संक द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  • मतदाता पहचान पत्र

Samagra ID EKYC Status Check

यदि आपने Samagra ekyc कर लिया हैं. और आप जानना चाहते हैं. की आपका samagra kyc हुआ हैं की नहीं. तो आप अपने मोबाइल नम्बर, समग्र आईडी, परिवार आईडी और अनुरोध आईडी के द्वारा Samagra ID EKYC Status Check कर सकते हैं.

स्टेप 01 – Samagra ID EKYC Status Check करने लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://samagra.gov.in/ पर जाएँ.

स्टेप 02 – होम पेज पर आपको ‘अनुरोध की स्थिति जानें’ का सेक्शन दिखाई देता हैं. इसमें से ‘मोबाईल नंबर द्वारा खोजें’ के विकल्प को सेलेक्ट करें.

Samagra ID EKYC Status

स्टेप 03 – अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर को दर्ज करके कैप्चा कोड को सही से भरें और ‘सदस्य विवरण प्राप्त करें’ के बटन पर क्लिक करें.

Samagra ID EKYC Status Check

स्टेप 04 – अब आपके सामने Samagra ID EKYC Status विवरण दिखाई देता हैं. आप यहाँ पर देख सकते हैं. EKYC हुआ हैं की नहीं.

Samagra ID EKYC Status.

डुप्लीकेट परिवार/ सदस्य को कैसे पहचाने?

स्टेप 01 – डुप्लीकेट परिवार/ सदस्य को पहचानने लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://samagra.gov.in/ पर जाएँ.

स्टेप 02 – होम पेज पर आपको ‘समग्र प्रोफाइल अपडेट करें’ का सेक्शन दिखाई देता हैं. इसमें से ‘डुप्लीकेट परिवार/ सदस्य को कैसे पहचाने’ के विकल्प को सेलेक्ट करें.

Samagra ID Name Change

स्टेप 03 – अब आपको पहली समग्र आईडी और दूसरी समग्र आईडी को दर्ज करना हैं.

डुप्लीकेट परिवार सदस्य को कैसे पहचाने

स्टेप 04 – कैप्चा कोड को ध्यानपूर्वक दर्ज करके ‘सदस्य विवरण प्राप्त करें’ के बटन को क्लिक करें. यदि कोई डुप्लीकेट परिवार/ सदस्य आईडी हैं. तो आपके सामने प्रदर्शित हो जाती हैं.

सम्बंधित लेख
मध्यप्रदेश समग्र आईडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन समग्र आईडी से आधार लिंक कैसे करें?
नाम और मोबाइल नम्बर से Samagra ID देखें Samagra Marriage Portal
समग्र पोर्टल पर अपना वार्ड/ कालोनी कैसे सर्च करें? परिवार समग्र आईडी / Member ID से Samagra ID चेक और प्रिंट
Samagra Praman Portal Samagra ekyc कैसे करें?
Samagra ID Update Status समग्र आईडी डाउनलोड कैसे करें?
मध्यप्रदेश राशन पात्रता पर्ची डाउनलोड कैसे करें? समग्र आईडी सूची में से परिवार के किसी सदस्य को कैसे हटाएं?
Samagra Shiksha Portal समग्र सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभ और आवेदन
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन क्या हैं? SPR Portal – SPR Samagra Login

Leave a Comment