मध्यप्रदेश राज्य सरकार के समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन कार्यक्रम (SSSM) “सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय” के तहत मध्यप्रदेश के निवासियों को एक समग्र आईडी प्रदान की जाती हैं. जिसे SSSM ID भी कहा जाता हैं. समग्र आईडी का उद्देश्य मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली सभी सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं को सुव्यवस्थित तरीके से मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों तक पहुँचाना हैं.
मध्यप्रदेश राज्य सरकार दो तरह की समग्र आईडी प्रदान करती हैं. एक पुरे परिवार को समग्र आईडी प्रदान की जाती हैं जो 8 अंकों की होती हैं. और दूसरी परिवार के सदस्यों को प्रदान की जाती हैं जो 9 अंकों की होती हैं. इस पोस्ट में समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन क्या हैं? SSSM ID कैसे प्राप्त करते हैं. उसकी प्रक्रीया दी गई हैं.
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन (SSSM) क्या हैं?
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन (SSSM) के तहत दी जाने वाली 9 अंकों की एक यूनिक संख्या होती हैं. जो मध्यप्रदेश राज्य के प्रत्येक नागरिक को प्रदान की जाती हैं. जैसे – देश के प्रत्येक नागरिक के पास उनका अपना आधार नम्बर होना जरुरी हैं. वैसे ही मध्यप्रदेश राज्य के सभी निवासी के पास उनका समग्र आईडी होना जरुरी हैं. इस आईडी की मदद से राज्य के सभी निवासी सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली सभी सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
SSSM ID कैसे बनाएँ?
स्टेप 01 – SSSM ID बनाने के लिए सबसे पहले अधिकारिक पोर्टल https://samagra.gov.in/ को ओपन करें
स्टेप 02 – होम पेज पर आपको ‘परिवार को पंजीकृत करें’ का विकल्प दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब अपने परिवार के मुखिया का मोबाइल नम्बर को दर्ज करके ‘ओटीपी जनरेट करें’ पर क्लिक करें. यह मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए.
स्टेप 04 – जो मोबाइल नम्बर आपने दर्ज किया हैं. उसपर एक OTP आता हैं. उसे दर्ज करें.
स्टेप 05 – अब आपके सामने परिवार समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाता हैं. इस फॉर्म में मांगी गई परिवार के मुखिया की सभी डिटेल्स को दर्ज करके मांगे गए दस्तावेज़ को अपलोड करें.
स्टेप 06 – रजिस्ट्रेशन सत्यापन के लिए रिक्वेस्ट OTP पर क्लिक करें. फिर मोबाइल नंबर आए उस OTP को दर्ज करें.
स्टेप 07 – सभी विवरण को ध्यानपूर्वक दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन आवेदन फॉर्म को सबमिट करें.
स्टेप 08 – अगर आवेदन फॉर्म भरने में कोई त्रुटी नहीं हैं. तो आपका पंजियन आवेदन स्वीकार कर लिया जाता हैं. अब आप अपने परिवार के सदस्यों को इसमें जोड़ सकते हैं. आप इसे Print या Download कर सकते हैं.