मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने समग्र पोर्टल की शुरुआत की हैं. इस पोर्टल के द्वारा राज्य के सभी निवासियों को एक समग्र आईडी प्रदान की जाती हैं. जिसकी मदद से राज्य के निवासी सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी योजनाओं एवं सेवाओं का अपने घर बैठे ही लाभ प्राप्त कर सकते हैं. समग्र आईडी पोर्टल का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली सभी सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं को सुव्यवस्थित तरीके से मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों तक पहुँचाना हैं.
इस लेख में समग्र पोर्टल पर अपना वार्ड, कॉलोनी को कैसे सर्च करते हैं. ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी वार्ड की सूची को ऑनलाइन कैसे देखते हैं. इसकी पूरी प्रक्रिया और जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध कराई गई हैं.
अपना वार्ड (कॉलोनी) ऑनलाइन कैसे सर्च करें?
स्टेप 01 – अपना वार्ड (कॉलोनी) ऑनलाइन सर्च करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://samagra.gov.in/ को ओपन करें
स्टेप 02 – होम पेज पर ‘नगरीय निकाय कॉलोनी/वार्ड खोजें’ सेक्शन में ‘अपना वार्ड (कालोनी) जाने’ का विकल्प दिखाई देता हैं. उसे क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब आपको अपने जिला, स्थानीय निकाय और कॉलोनी के नाम को सेलेक्ट करके कैप्चा कोड को सही से दर्ज करें. और ‘खोजे’ बटन को क्लिक करें.
स्टेप 04 – अब आपके सामने वार्ड (कॉलोनी) की लिस्ट दिखाई देती हैं.
वार्ड के द्वारा कॉलोनी कैसे देखें?
स्टेप 01 – वार्ड के द्वारा कॉलोनी सर्च करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://samagra.gov.in/ को ओपन करें
स्टेप 02 – होम पेज पर ‘नगरीय निकाय कॉलोनी/वार्ड खोजें’ सेक्शन में ‘वार्ड के अंतर्गत कालोनी की सूची देखें’ का विकल्प दिखाई देता हैं. उसे क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब आपको अपने जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत / ज़ोन और गाँव/ वार्ड के नाम को सेलेक्ट करके कैप्चा कोड को सही से दर्ज करें. और ‘खोजे’ बटन को क्लिक करें.
स्टेप 04 – अब आपके सामने कालोनियों की लिस्ट दिखाई देती हैं.
ग्राम पंचायत के द्वारा ग्राम/ वार्ड सूची देखें
स्टेप 01 – ग्राम पंचायत के द्वारा ग्राम/ वार्ड सूची सर्च करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://samagra.gov.in/ को ओपन करें
स्टेप 02 – होम पेज पर ‘नगरीय निकाय कॉलोनी/वार्ड खोजें’ सेक्शन में ‘ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड सूची देखें’ का विकल्प दिखाई देता हैं. उसे क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब आपको अपने जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत के नाम को सेलेक्ट करके ‘सूची देखें’ बटन को क्लिक करें.
स्टेप 04 – अब आपके सामने ग्राम/ वार्ड की लिस्ट दिखाई देती हैं.