मध्यप्रदेश राज्य के निवासियों के पास उनका समग्र आईडी होना बेहद ही जरुरी हैं. क्योकि सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी जनकल्याण योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ समग्र आईडी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. समग्र ID मध्यप्रदेश के सभी निवासीयों को प्रदान की जाती हैं. जब आप अपनी समग्र ID बनाते हैं. तब समग्र पोर्टल पर आपसे बुनियादी जानकारी मांगी जाती हैं. इसी जानकारी के आधार पर सरकार द्वारा जनकल्याण योजनाओं की शुरुआत की जाती हैं.
आपके पास समग्र आईडी हैं. तो आपको samagra ekyc कराना बेहद ही जरुरी हैं. क्योंकि सरकार के द्वारा चलाई जानेवाली अनेकों योजनाएं हैं, जिसमे आपका आधार आपके समग्र आईडी से लिंक होना चाहिए. यदि आपने बहुत समय पहले ही अपना समग्र ID बनवाया हैं. और आपका समग्र आईडी आधार से लिंक नहीं हैं. तो आपको samagra id kyc करना जरुरी हैं.
इस लेख में Samagra ekyc कैसे करते हैं? समग्र आईडी से आधार लिंक कैसे करते हैं? Samagra ID Aadhar Link करने की ऑनलाइन प्रक्रीया क्या हैं. यहाँ पर स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी गई हैं.
Samagra ekyc कैसे करें?
आपने पहले ही अपना समग्र आईडी बना लिया हैं. और अभी तक ekyc नहीं किया हैं. तो यहाँ पर दी गई प्रक्रिया को अपनाकर Samagra ID का ekyc कर सकते हैं.
स्टेप 01 – Samagra ekyc के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://samagra.gov.in/ को ओपन करें.
स्टेप 02 – होम पेज पर आपको ‘e-KYC और भूमि लिंक करें’ का विकल्प दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब सदस्य का समग्र आईडी को दर्ज करके ‘खोजें’ पर क्लिक करें.
स्टेप 04 – अब आप अपने आधार verification के माध्यम से e-KYC की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. और अपने profile को अपडेट भी कर सकते हैं.
समग्र आईडी से आधार लिंक करें
स्टेप 01 – समग्र आईडी से आधार लिंक करने लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://samagra.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – होम पेज पर आपको ‘समग्र प्रोफाइल अपडेट करें’ का सेक्शन दिखाई देता हैं. इसमें से ‘e-Kyc और भूमि लिंक करें’ के विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 03 – अब आप जिस भी सदस्य का आधार लिंक करना चाहते हैं. उस सदस्य के समग्र आईडी को दर्ज करें. फिर कैप्चा को सही से भरकर ‘खोजे’ बटन पर क्लिक करके उसके बाद ‘हाँ’ पर क्लिक करें.
स्टेप 04 – अब आपको आपके मोबाइल नम्बर का अंतिम चार अंक दिखाई देता हैं. यहाँ पर ‘ओटीपी भेजे’ बटन को क्लिक करें. मोबाइल नम्बर पर एक OTP आता हैं उसे दर्ज करके ‘सुरक्षित करे’ पर क्लिक करें.
स्टेप 05 – सदस्य की समग्र आईडी डिटेल ओपन हो जाती हैं. यहाँ पर आपसे आपके भूमि की जानकारी मांगी जाती हैं. अपने अनुसार यहाँ पर हाँ/ ना विकल्प को सेलेक्ट करके ‘आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें.
स्टेप 06 – अब आपको दो विकल्प दिखाई देता हैं.
- ओटीपी द्वारा
- बायोमैट्रिक (फिगर प्रिंट) द्वारा
यहाँ पर ओटीपी द्वारा विकल्प का चुनाव करके फिर चेक बॉक्स को चेक करें. और ‘आधार से OTP का अनुरोध करें’ बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 07 – आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करके ‘स्वीकार करें’ पर क्लिक करें. आपका समग्र आईडी आधार से लिंक हो जाता हैं.
Samagra ID EKYC Status Check
यदि आपने Samagra ekyc कर लिया हैं. और आप जानना चाहते हैं. की आपका samagra kyc हुआ हैं की नहीं. तो आप अपने मोबाइल नम्बर, समग्र आईडी, परिवार आईडी और अनुरोध आईडी के द्वारा Samagra ID EKYC Status Check कर सकते हैं.
स्टेप 01 – Samagra ID EKYC Status Check करने लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://samagra.gov.in/ पर जाएँ.
स्टेप 02 – होम पेज पर आपको ‘अनुरोध की स्थिति जानें’ का सेक्शन दिखाई देता हैं. इसमें से ‘मोबाईल नंबर द्वारा खोजें’ के विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 03 – अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर को दर्ज करके कैप्चा कोड को सही से भरें और ‘सदस्य विवरण प्राप्त करें’ के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 04 – अब आपके सामने Samagra ID EKYC Status विवरण दिखाई देता हैं. आप यहाँ पर देख सकते हैं. EKYC हुआ हैं की नहीं.