Samagra Marriage Portal – ऑनलाइन मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करें

Samagra Marriage Portal – मध्यप्रदेश सरकार ने अपने राज्य के निवासियों के लिए कई सारे ई-गवर्नेंस सेवाओं को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध करा दिया हैं. जिससे मध्यप्रदेश के नागरिक अब अपने घर बैठे ही सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न सेवाओं का लाभ ऑनलाइन प्राप्त कर सके. इन सेवाओं में विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र भी शामिल हैं.

इस पोस्ट में समग्र विवाह पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कैसे करते हैं. एवं मैरिज सर्टिफिकेट को डाउनलोड कैसे करते हैं. सभी प्रक्रिया यहाँ पर दी गई हैं. जिससे आप अपने घर बैठे ही विवाह के लिए पंजीयन आवेदन और मैरिज सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकें.

मैरिज सर्टिफिकेट क्या हैं?

मैरिज सर्टिफिकेट एक कानूनी और वैधानिक दस्तावेज़ होता हैं. जो यह प्रदर्शित करता हैं, की दो लोग पति और पत्नी के रूप में शादी किए हैं. यह सर्टिफिकेट सभी धर्मों के शादियों के लिए जरुरी होता हैं. मैरिज सर्टिफिकेट दो लोगों के बीच हुई शादी का सबूत होता हैं. शादी करने के एक माह के बाद आप मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं. सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कई योजनाओं का लाभ लेने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट की जरुरत पड़ती हैं.

पात्रता

समग्र विवाह पोर्टल मध्यप्रदेश पर मैरिज सर्टिफिकेट के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए.

  • वर की उम्र 21 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए.
  • वधू की उम्र 18 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए.
  • वर-वधू को मानसिक रूप से स्वस्थ होनी चाहिए.
  • वर-वधू के पास सभी दस्तावेज़ जैसे – आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट आदि होनी चाहिए.
  • वर-वधू के पास दो लोग गवाह के रूप में होने चाहिए.
  • जिस क्षेत्र में मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना हैं. उस क्षेत्र में छ: महीने से ज्यादा समय तक निवास कर चुके हो.

समग्र मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करें

स्टेप 01 – ऑनलाइन समग्र मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल MP E NAGAR PALIKA को ओपन करें.

स्टेप 02 – होम पेज पर आपको मेनू बार में से ‘Quick Services’ को सेलेक्ट करके उसमे से ‘Marriage Certificate Registration’ के विकल्प को सेलेक्ट करें.

Samagra Vivah Portal

स्टेप 03 – अब आपको इस नई पेज पर अपने शहर के नाम को दर्ज करके “Continue” बटन पर क्लिक करना हैं.

समग्र विवाह पोर्टल मध्य प्रदेश

स्टेप 04 – अब आपके सामने एक फॉर्म खुलता हैं. इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरकर इस फॉर्म को सबमिट करें. आपका मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन सफलतापूर्वक हो जाता हैं.

Samagra Marriage Portal

मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड करें

स्टेप 01 – मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल MP E NAGAR PALIKA को ओपन करें.

स्टेप 02 – होम पेज पर आपको मेनू बार में से ‘e-Services’ को सेलेक्ट करके उसमे से ‘Track Status’ के विकल्प में से ‘Download Marriage Certificate’ को सेलेक्ट करें.

मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड

स्टेप 03 – अब आपके सामने ‘Download Marriage Certificate’ का पेज खुलता हैं. यहाँ पर अपने Application Number को दर्ज करके ‘GET Certificate’ के बटन पर क्लिक करें.

Download Marriage Certificate

स्टेप 04 – GET Certificate बटन पर क्लिक करते ही आपका मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाता हैं.

ऑफलाइन मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले नगरपालिका के कार्यालय में जाकर मैरिज रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेना होगा.
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही से भरकर साथ में आवश्यक दस्तावेज़ को सलंग्न करना होगा.
  • अपने दो गवाहों को उनके हस्ताक्षर के साथ उनकी जानकारी को भरना होगा.
  • अपने दोनों गवाहों को साथ में लेकर नगरपालिका कार्यालय में जाना होगा.
  • अधिकारीयों के द्वारा आपके फॉर्म में दी गई जानकारी की जाँच की जाएगी. सभी जानकारी सही पाए जाने पर आपको मैरिज सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता हैं.
सम्बंधित लेख
मध्यप्रदेश समग्र आईडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन समग्र आईडी से आधार लिंक कैसे करें?
नाम और मोबाइल नम्बर से Samagra ID देखें समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन क्या हैं?
समग्र पोर्टल पर अपना वार्ड/ कालोनी कैसे सर्च करें? परिवार समग्र आईडी / Member ID से Samagra ID चेक और प्रिंट
Samagra Praman Portal Samagra ekyc कैसे करें?
Samagra ID Update Status समग्र आईडी डाउनलोड कैसे करें?
मध्यप्रदेश राशन पात्रता पर्ची डाउनलोड कैसे करें? समग्र आईडी सूची में से परिवार के किसी सदस्य को कैसे हटाएं?
Samagra Shiksha Portal समग्र सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभ और आवेदन
Samagra ID Profile Update कैसे करें? SPR Portal – SPR Samagra Login

Leave a Comment