Samagra Praman Portal – जाति सत्यापन और आवेदन की स्थिति जानें

मध्यप्रदेश राज्य सरकार के द्वारा चलाए जाने वाली सभी जनकल्याण योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए मध्यप्रदेश के निवासीयों के पास समग्र आईडी होना जरुरी हैं. एमपी में अधिकतर सरकारी कार्य समग्र आईडी के माध्यम से ही होता हैं. इस आईडी को आप समग्र पोर्टल पर जाकर बना सकते हैं. समग्र पोर्टल के तहत Samagra Praman Portal को विकसित किया गया हैं. इस पोर्टल को जाती प्रमाण, सत्यापन, आवेदन से संबंधित कार्य के लिए लाया गया हैं.

इस लेख में Samagra Praman Portal के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र सत्यापन, जाति प्रमाणपत्र आवेदन की स्थिति कैसे देखते हैं. इसकी पूरी प्रक्रिया विस्तार से सरल भाषा में दी गई हैं. जिससे आप खुद से जाति प्रमाण से संबंधित सभी कार्य कर सकें.

जाति प्रमाणपत्र आवेदन की स्थिति जानें

स्टेप 01 – जाति प्रमाणपत्र आवेदन की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://praman.samagra.gov.in/ पर जाएँ.

स्टेप 02 – होम पेज पर आपको ‘प्रमाण पोर्टल’ का विकल्प दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करें.

Samagra Praman Portal

स्टेप 03 – अब आपको इस पेज पर ‘जाति प्रमाणपत्र आवेदन की स्थिति जानें’ वाले लिंक पर क्लिक करना हैं.

जाति प्रमाणपत्र आवेदन की स्थिति जानें

स्टेप 04 – अब आपको इस पेज पर समग्र परिवार सदस्य आईडी को दर्ज करके फिर कैप्चा कोड को सही से भरकर ‘जानकारी देखें’ बटन को क्लिक करना हैं.

जानकारी देखें

स्टेप 05 – जानकारी देखें बटन को क्लिक करते ही जाति प्रमाणपत्र के आवेदन की स्थति का डिटेल आपके सामने ओपन हो जाता हैं.

जाति प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए पंजीकृत करें

स्टेप 01 – जाति प्रमाणपत्र सत्यापन पंजीकृत के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://praman.samagra.gov.in/ पर जाएँ.

स्टेप 02 – होम पेज पर आपको ‘प्रमाण पोर्टल’ का विकल्प दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करें.

Samagra Praman Portal

स्टेप 03 – अब आपको इस पेज पर ‘आपना जाति प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए पंजीकृत करे’ वाले लिंक पर क्लिक करना हैं.

जाति सत्यापन और आवेदन की स्थिति जानें

स्टेप 04 – अब आपको इस पेज पर समग्र परिवार सदस्य आईडी को दर्ज करके फिर कैप्चा कोड को सही से भरकर ‘जानकारी देखें’ बटन को क्लिक करना हैं. आपके सामने जाति प्रमाणपत्र सत्यापन पंजीकृत की जानकारी आ जाती हैं.

जानकारी देखें

जाति सत्यापन एवं आवेदन की स्थति से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • जाति प्रमाणपत्र का पंजीयन और सत्यापन समग्र पोर्टल पर केवल एक ही बार करना पड़ता हैं.
  • समग्र पोर्टल पर जाति प्रमाणपत्र की सत्यापित विवरण होने से राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल जाता हैं.
  • आपको पोर्टल पर प्रमाणपत्र की जानकारी भरनी होगी उसके बाद प्रमाणपत्र को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • उसके बाद आपका आवेदन एसडीओ को ऑनलाइन भेज दिया जाता हैं.
  • एसडीओ द्वारा प्रमाणपत्र को सत्यापन करने के बाद आपके जाति प्रमाणपत्र को पोर्टल पर सुरक्षित रख लिया जाता हैं.
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर SMS के द्वारा अलर्ट भेज दिया जाता हैं.
सम्बंधित लेख
मध्यप्रदेश समग्र आईडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन समग्र आईडी से आधार लिंक कैसे करें?
नाम और मोबाइल नम्बर से Samagra ID देखें Samagra Marriage Portal
समग्र पोर्टल पर अपना वार्ड/ कालोनी कैसे सर्च करें? परिवार समग्र आईडी / Member ID से Samagra ID चेक और प्रिंट
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन क्या हैं? Samagra ekyc कैसे करें?
Samagra ID Update Status समग्र आईडी डाउनलोड कैसे करें?
मध्यप्रदेश राशन पात्रता पर्ची डाउनलोड कैसे करें? समग्र आईडी सूची में से परिवार के किसी सदस्य को कैसे हटाएं?
Samagra Shiksha Portal समग्र सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभ और आवेदन
Samagra ID Profile Update कैसे करें? SPR Portal – SPR Samagra Login

Leave a Comment