Samagra Shiksha Portal – मध्यप्रदेश समग्र शिक्षा पोर्टल की संपूर्ण जानकारी

मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने Samagra Shiksha Portal की शुरुआत की हैं. इस पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य मध्यप्रदेश राज्य के शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा की गुणवता में सुधार लाना हैं. समग्र शिक्षा पोर्टल के माध्यम से अब राज्य के सभी छात्र शिक्षा से जुड़ी जानकारी जैसे – छात्रवृत्ति से संबंधित जानकारी, स्कूल से संबंधित जानकारी, शिक्षा से संबंधित योजनाओं की जानकारी, जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन, लैपटॉप वितरण, छात्रवृति की गणना अपने घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.

इस पोस्ट में Samagra Shiksha Portal MP पर रजिस्ट्रेशन, eKyc, MP Scholarship Status, Samagra Scholarship Scheme, Scholarship कैलकुलेट करने की प्रक्रिया क्या हैं. उसके बारे में यहाँ पर विस्तार से जानकारी दी गई हैं.

उद्देश्य

Madhya Pradesh Shiksha Portal का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश राज्य के शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा की गुणवता में सुधार लाना हैं. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी छात्रों तक शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी को पहुँचाना हैं. और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली शिक्षा से संबंधित सभी योजनाओं एवं दी जाने वाली सेवाओं के लिए छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सके. इस पोर्टल के शुरू हो जाने से समय की बचत तो होगी ही साथ में छात्रों और संस्थानों एवं सरकार के बीच पारदर्शिता आएगी.

समग्र शिक्षा पोर्टल के लाभ

  • इस पोर्टल के द्वारा राज्य में शिक्षा से जुड़ी जो भी जानकारी हैं. उसे अब आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
  • शिक्षा से संबंधित चलाई जानेवाली सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • इस पोर्टल पर मध्यप्रदेश राज्य में जितने भी स्कूल हैं. उन सभी स्कूलों की जानकारी को एक क्लीक में देख सकते हैं.
  • प्रमाण पत्रों का सत्यापन से संबंधित कार्य भी इस पोर्टल के माध्यम से करा सकते हैं.
  • इस पोर्टल के शुरू हो जाने से समय की बचत तो होगी ही साथ में छात्रों और संस्थानों एवं सरकार के बीच पारदर्शिता आएगी.

eKYC करने की प्रक्रिया

स्टेप 01 – eKYC करने लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://shikshaportal.mp.gov.in/ पर जाएँ.

स्टेप 02 – होम पेज पर आपको ‘eKYC’ का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

Samagra Shiksha Portal

स्टेप 03 – अब आपको अपना मोबाइल नंबर को दर्ज करना हैं. यह मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. फिर कैप्चा कोड को सही से दर्ज करके ‘OTP प्राप्त करें’ बटन को क्लिक करें.

Madhya Pradesh Shiksha Portal

स्टेप 04 – आपके मोबाइल नम्बर पर जो OTP आया हैं. उसे दर्ज करके सबमिट करें. आपका eKYC हो जाता हैं.

छात्रवृत्ति गणना करने की प्रक्रिया

स्टेप 01 – छात्रवृत्ति गणना करने लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://shikshaportal.mp.gov.in/ पर जाएँ.

स्टेप 02 – होम पेज पर आपको ‘छात्रवृत्ति गणना’ का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

Samagra Shiksha Abhiyan

स्टेप 03 – अब आपको इस पेज पर मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर ‘अपना हक जाने’ बटन पर क्लिक करें. छात्रवृत्ति गणना विवरण आपके सामने प्रदर्शित हो जाता हैं.

समग्र शिक्षा पोर्टल

Samagra Scholarship Scheme कैसे पता करें?

स्टेप 01 – Samagra Scholarship Scheme जानने लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://shikshaportal.mp.gov.in/ पर जाएँ.

स्टेप 02 – होम पेज पर आपको ‘छात्रवृत्ति योजना’ का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

Samagra Scholarship Scheme

स्टेप 03 – अब आपको Academaic Year और अपने कक्षा को सेलेक्ट करके ‘छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी देखें’ बटन को क्लिक करना हैं. आपके सामने समग्र शिक्षा पोर्टल छात्रवृत्ति योजना के बारे में सभी जानकारी प्रदर्शित हो जाती हैं.

Academaic Year

Student Dashboard कैसे देखें?

स्टेप 01 – Student Dashboard देखने लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://shikshaportal.mp.gov.in/ पर जाएँ.

स्टेप 02 – होम पेज पर आपको ‘Student Tracking’ का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

Student Dashboard

स्टेप 03 – अब अपने समग्र आईडी को दर्ज करें और कैप्चा कोड को सही से भरकर ‘छात्र/ छात्रा की जानकारी देखें’ बटन को क्लिक करें. डैशबोर्ड ओपन हो जाता हैं.

Student Tracking

MP Scholarship Status कैसे चेक करें?

स्टेप 01 – MP Scholarship Status देखने लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://shikshaportal.mp.gov.in/ पर जाएँ.

स्टेप 02 – होम पेज पर आपको ‘छात्रवृत्ति स्वीकृत की स्थिति जानें’ का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

MP Scholarship Status

स्टेप 03 – अब अपने समग्र आईडी को दर्ज करके शैक्षणिक वर्ष को सेलेक्ट करें. और कैप्चा कोड को भरकर ‘विद्यार्थी की छात्रवृत्ति संबंधित जानकारी देखें’ बटन को क्लिक करें. Scholarship Status विवरण आपके सामने प्रदर्शित हो जाता हैं.

विद्यार्थी की छात्रवृत्ति संबंधित जानकारी देखें

सम्बंधित लेख
मध्यप्रदेश समग्र आईडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन समग्र आईडी से आधार लिंक कैसे करें?
नाम और मोबाइल नम्बर से Samagra ID देखें Samagra Marriage Portal
समग्र पोर्टल पर अपना वार्ड/ कालोनी कैसे सर्च करें? परिवार समग्र आईडी / Member ID से Samagra ID चेक और प्रिंट
Samagra Praman Portal Samagra ekyc कैसे करें?
Samagra ID Update Status समग्र आईडी डाउनलोड कैसे करें?
मध्यप्रदेश राशन पात्रता पर्ची डाउनलोड कैसे करें? समग्र आईडी सूची में से परिवार के किसी सदस्य को कैसे हटाएं?
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन क्या हैं? समग्र सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभ और आवेदन
Samagra ID Profile Update कैसे करें? SPR Portal – SPR Samagra Login

Leave a Comment