मध्यप्रदेश राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली सभी जनकल्याण योजनाओं जैसे – पेंशन योजना, विवाह सहायता योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, छात्रवृत्ति योजना, महिला कल्याण योजना आदि का लाभ लेने के लिए आपके पास समग्र आईडी होना आवश्यक हैं. अगर आपके पास समग्र आईडी नहीं हैं. तो आप सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली किसी भी योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं. समग्र आईडी दो तरह की होती हैं. 8 अंको वाली परिवार समग्र आईडी होती हैं. और 9 अंको वाली आईडी परिवार के सदस्यों को प्रदान की जाती हैं.
इस पोस्ट में समग्र परिवार आईडी नाम से और मोबाइल नम्बर से ऑनलाइन कैसे निकालते हैं. इसकी पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में दी गई हैं. जिससे आप सदस्य और परिवार समग्र आईडी नाम और मोबाइल नम्बर से अपने घर बैठे ही ऑनलाइन देख सकते हैं.
नाम से समग्र आईडी कैसे देखें? (Search Samagra ID by Name)
स्टेप 01 – नाम से समग्र आईडी देखने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://samagra.gov.in/ को ओपन करें.
स्टेप 02 – होम पेज पर आपको ‘समग्र आईडी जाने’ सेक्शन में ‘समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी’ के विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप 03 – अब आपके सामने समग्र आईडी जानने के लिए दिशा निर्देश का पेज खुलता हैं. इस पेज को नीचे (स्कार्ल) करने पर आपको सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने का विकल्प लिंक दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करें.
स्टेप 04 – अब आपको अनिवार्य जानकारी सेक्शन में अपने जिला, स्थानीय निकाय, लिंग को सेलेक्ट करके फिर अपने नाम के पहले तीन अक्षर को अंग्रेजी में दर्ज करें.
स्टेप 05 – अन्य जानकारी सेक्शन में आपको अपने अंतिम नाम को अंग्रेजी में दर्ज करना हैं. फिर अपने पंचायत और गांव के नाम को सेलेक्ट करके कैप्चा कोड को सही से दर्ज करें और ‘खोजे’ बटन को क्लिक करें.
स्टेप 06 – आपके सामने आपके समग्र आईडी का विवरण ओपन हो जाता हैं.
समग्र आईडी कैसे निकालें (Samagra ID Search) मोबाइल नंबर से
स्टेप 01 – Samagra ID Search करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल https://samagra.gov.in/ को ओपन करें
स्टेप 02 – होम पेज पर आपको समग्र आईडी जाने सेक्शन में ‘मोबाइल नंबर से’ का विकल्प दिखाई देता हैं. उस पर क्लिक करें.
स्टेप 03 – अब सदस्य का मोबाइल नम्बर को दर्ज करके सदस्य के आयु वर्ग का चुनाव करें. और फिर सदस्य के नाम के पहला दो अक्षर को दर्ज करें.
स्टेप 04 – कैप्चा कोड को सही से दर्ज करके ‘देखे’ बटन पर क्लिक करें. आपके सामने सदस्य का समग्र आईडी का विवरण ओपन हो जाता हैं.